देश - विदेश

IAS कोचिंग सेंटर हादसा: मालिक और कोऑर्डिनेटर अरेस्ट, सिर्फ स्टोरेज के लिए मिला था परमिशन

नई दिल्ली। राजधानी राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे के बाद कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी जिनकी पहचान श्रेया यादव, तानिया सोनी और नेविन डेल्विन के रूप में हुई है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 106 (1) (लापरवाही से मृत्यु), 115/2 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 290 (इमारतों के निर्माण या मरम्मत करने के संबंध में लापरवाही) और 35 के तहत एफआईआर दर्ज की है. कोचिंग सेंटर का मैनेजमेंट और सिविक एजेंसी के लोग जांच के दायरे में हैं. जानिए RAU’s IAS कोचिंग सेंटर हादसे में अब तक क्या हुआ…

सिर्फ स्टोरेज के लिए होना था बेसमेंट का इस्तेमाल

बता दें कि बेसमेंट का इस्तेमाल सिर्फ स्टोरेज के लिए किया जाना था. डीएफएस प्रमुख का कहना है कि यह स्पष्ट उल्लंघन है. हम कार्रवाई शुरू करने के लिए डीसीपी और एमसीडी को लिखेंगे. बेसमेंट को स्टोरेज के उद्देश्य से एनओसी दी गई थी, जिसका उन्होंने उल्लंघन किया और छात्रों को बिठा दिया.

Related Articles

Back to top button