छत्तीसगढ़रायपुर

बंटी-बबली से सावधान! रायपुर वासियों को मकान दिलाने के बहाने करोड़ों का लगाया चूना…फिर हुए नौ दो ग्यारह…तलाश में जुटी पुलिस

रायपुर। आपने साल 2005 में बंटी बंबली फिल्म देखी होगी…जिसमें एक लड़का लड़की मिलकर लोगों को करोड़ों का चूना लगाते हैं….लेकिन वो तो फिल्म थी…असल जिंदगी में भी ऐसे ही बंटी-बबली गैंग आपको मिलेंगे…जिनसे आपको सावधान होकर रहना पड़ेगा.. ऐसा ही मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है…जहां एक गैंग ने रायपुरवासियों को करोड़ों का चूना लगाकर रफूचक्कर हैं,….मामला यह है कि कौशल्या बिहार स्थित आरडीए कॉलोनी में स्वतंत्र मकान दिलाने के नाम पर 1 नहीं बल्कि 32 लोगों को इन्होंने अपना शिकार बनाया है…जिसकी शिकायत पीड़ितों ने थाने में दर्ज कराई है..सूचना पर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है…बंटी बबली की तलाश में पुलिस की टीम गठित की गई है…और उनकी तलाश तेज कर दी गई है..,.

Related Articles

Back to top button