तनिष्क शोरूम में 4 करोड़ की लूट, सोने के जेवर और हीरे लेकर अपराधी फरार; जांच तेज

पूर्णिया। पुलिस सुरक्षा की धज्जियां उड़ाते हुए शुक्रवार को दिनदहाड़े सात की संख्या में आये बदमाशों ने शहर के व्यस्ततम सह सहायक खजांची हाट थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित तनिष्क के शोरूम में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
बाइक से आये सभी बदमाशों ने हथियार के बल डयूटी पर मौजूद दो गार्ड समेत सभी कर्मियों को कब्जे में लेकर लगभग तीन करोड़ के हीरे व सोने के जेवरात बैग में भरकर फरार हो गए। घटना की सूचना से ही पुलिस महकमा की नींद हराम हो गई।
कई थानों की पुलिस के साथ-साथ एसपी व पूर्णिया परिक्षेत्र के डीआइजी भी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद कर्मियों से अलग-अलग पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाएं भी मौजूद दिखी है, जो घटना के पहले बाहर चली गई। एक कर्मी द्वारा सायरन बजाने के बाद जल्दी जल्दी में बदमाश भाग निकले।
फस्ट फ्लोर पर पहले ग्राहक बन पहुंचे तीन बदमाश
घटनाक्रम के अनुसार, लगभग 12 बजकर पांच मिनट पर तीन बदमाशों ने शोरुम में प्रवेश किया और सीधे फस्ट फ्लोर पर ग्राहक बन सामान दिखाने को कहा।