छत्तीसगढ़

स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र उद्यान एवं निर्माण कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, बच्चों से किया सवाल-जवाब…लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जाहिर की नाराजगी

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने जिले के वाड्र्फनगर विकासखंड अंतर्गत क्षेत्र में संचालित स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र उद्यान एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर छात्र-छात्राओं से भी मिले और उनसे सवाल-जवाब किया..वहां मौजूद शिक्षाधिकारी और एसडीएम को शिक्षा के क्षेत्र में लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत भी उन्होंने दी…वही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शिक्षकों को समय से स्कूल पहुंचने की सख्त हिदायत दी…इसके साथ ही छात्रों की उपस्थिति को शत-प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस की गई। इसके बाद कलेक्टर कैलाशपुर स्थित उद्यान पहुंचे, जहां की स्थिति को देखते हुए उन्होंने नाराजगी जाहिर की..इतना ही नहीं कैलाशपुर स्थित शासकीय राशि से बने बांध की स्थिति एवं गुणवत्ता को देखकर ज़िला सीईओ ने शोकाज नोटिस जारी करने की भी बात कही।

Related Articles

Back to top button