छत्तीसगढ़

ड्यूटी के दौरान लोगों से बात करते हुए सब-इंस्पेक्टर को आया हार्ट अटैक, मौत

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तैनात सब-इंस्पेक्टर की गुरुवार सुबह दिल का दौड़ा पड़ने से निधन हो गया। 59 वर्षीय मृतक सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी पुलिस चौकी नयाघाट पर लोगों से बात कर रहे थे, उसी समय उनको हार्ट अटैक आया। उन्हें गंभीर अवस्था में श्रीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी ग्राम सदरपुर थाना बिल ग्राम जनपद हरदोई के रहने वाले थे। घटना की सूचना फोन के जरिए उनके परिजनों को दे दी गई है।

सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी पुत्र स्वर्गीय रामनाथ त्रिवेदी कोतवाली अयोध्या में नियुक्त थे। आज 25 जुलाई को हुई इस घटना के बाद पुलिस विभाग गहरे दुख में हैं। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित पत्नी ज्ञानवती त्रिवेदी को घटना की जानकारी दे दी गई है। 

Related Articles

Back to top button