देश - विदेश

NEPAL में टेक ऑफ के दौरान प्लेन क्रैश, 15 यात्रियों के शव निकाले गए

काठमांडू। नेपाल में टेक ऑफ के दौरान एक यात्री विमान क्रैश हो गया. प्लेन में 19 यात्री सवार थे. हादसे के बाद इनमें से 15 यात्रियों की मौत हो गई, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं. चार यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गाय है. हादसे में एक पायलट की जान बच गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट का है..

बताया जा रहा है कि प्लेन नेपाल के काठमांडू से पोखरा जा रहा था. जानकारी के मुताबिक प्लेन सौर्य एयरलाइंस का विमान नंबर 9N – AME (CRJ 200) था. शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ. हादसे के बाद प्लेन से आग के गोले निकलते भी देखे गए. हादसे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली भी घटनास्थल पर पहुंचे.

सामने आई यात्रियों की लिस्ट

काठमांडू एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइंस का जो प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. उसके यात्रियों की लिस्ट सामने आ गई है. लिस्ट के मुताबिक प्लेन में सवार सभी यात्री सौर्य एयरलाइंस के स्टाफ के ही सदस्य थे. दरअसल, यात्रियों की जो लिस्ट सामने आई है, उसमें रिमार्क वाले कॉलम में स्टाफ आईडी का जिक्र किया गया है.

Related Articles

Back to top button