चार सालों से लापता नाबिलग की कोई खबर नहीं, परिजनों को सिर्फ उम्मीद, बेटी के इंतजार में बुरा हाल

शिव शंकर साहनी@प्रतापपुर। विकासखंड अन्तर्गत आने वाली खड़गवा, पम्पापुर (पंछीडाड ) ग्राम पंचायत की एक नाबालिग किशोरी करीब 4 सालों से लापता है, खड़गवा पुलिस थाना सहित विकासखंड और सूरजपुर जिले मे सम्बंधित आला अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराने के बाद भी लड़की का अब तक ना तो कोई सुराग मिला और नहीं कोई अन्य जानकारी। वही अब पुलिस विभाग के द्वारा भी इस मामले मे कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा हैl वही परिजन पुलिस विभाग की उदासीनता से काफ़ी नाखुश नजर आ रहें है। अपने स्तर पर नाबालिग की पतासाजी की जा रही है। लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इसलिए परिजनों ने पत्रकारों से मदद की गुहार लगाई है।
आपको बता दें की प्रतापपुर ब्लॉक सहित पूरा सरगुजा संभाग मानव तस्करी और अपहरण के घटनाओं से जूझता रहा है, कई मामलों मे बरामदगी हो चुकी है और कई मामले आज भी अंधकार के गहराइयों मे गुम है l जरुरत है हाई प्रोफ़ाइल जाँच सिस्टम और टीम की जो तवरित और सटीक सिस्टम के माध्यम से इस तरह की घटनाओं को तत्काल निराकरण कर सकें। नहीं तो मानव तस्करी और अपहरण जैसे घटनाओं को अन्जाम देने वाले अपराधियों के हौसले और भी बुलंद होते रहेंगे l