बिज़नेस (Business)

बजट से पहले वित्त मंत्री ने खिलाया अधिकारियों को हलवा

नई दिल्ली। 23 जुलाई को वित्त मंत्री बजट पेश करने वाली हैं। इससे पहले नॉर्थ ब्लॉक में आज हलवा सेरेमनी का आयोजन हुआ।  केंद्रीय बजट 2024 के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण के रूप में आज हलवा समारोह नॉर्थ ब्लॉक में निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में आयोजित किया गया है। हर साल बजट से पहले हलवा सेरेमनी आयोजित करने की परंपरा है।

10 दिन तक बेसमेंट में रहते हैं कर्मचारी

हलवा सेरेमनी बजट के दस्तावेजीकरण के बाद मनाई जाती है। यह सेरेमनी बजट प्रेस में मनाई जाती है। बजट प्रेस नॉर्थ ब्लॉक में नीचे बेसमेंट में है। बड़ी कढ़ाही में हलवा बनता है और सब लोग हलवा खाते हैं। इस सेरेमनी में वित्त मंत्री और वित्त मंत्रालय के सभी अधिकारी शामिल होते हैं। हलवा सेरेमनी के बाद बजट की छपाई शुरू हो जाती है। हलवा बनने के बाद बजट छापने वाले 100 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी वहीं रहते हैं। ये लोग 10 दिन तक नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में ही रहते हैं। ये लोग वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद ही बाहर निकलते हैं। बजट से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक ना हो, इसलिए यह नियम है।

Related Articles

Back to top button