बिलासपुर से गुजरने वाली ये 16 ट्रेनें रहेंगी रद्द, फटाफट चेक करें लिस्ट

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर मंडल के तहत चलने वाली 16 ट्रेनों को निरस्त किया गया है. बिलासपुर की ओर आटो सिग्नलिंग का कार्य किया जा रहा था, जो लगभग पूरा हो चुका हैं। जिसके बाद रद्द सभी ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह सुचारू रुप से शुरू हो जाएगा..
ये ट्रेने रहेगी रद्द
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस
12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस
18252 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस
08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल
08738 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल
08735 रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल
08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल
08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल
08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल
08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल
08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल