देश - विदेश

हनीमून पर बियर-व्हिस्की पीने से पत्नी ने किया इनकार, बिगड़ गई बात; दुल्हन पहुंची पुलिस के पास

ग्वालियर

मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत पति और पत्नी के बीच हनीमून पर ही विवाद हो गया। पत्नी का आरोप है कि पति उससे बियर और व्हिस्की पीने के लिए दबाव बना रहा था। उसने इनकार किया तो झगड़ा हो गया। हनीमून से लौटने के बाद पत्नी मायके आ गई। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा है।

राजपुर चुंगी क्षेत्र के मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार की युवती की शादी ग्वालियर में हुई थी। उसका पति मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करता है और इन दिनों कनाडा में है। युवती का आरोप है कि वह पति के साथ हनीमून पर विदेश गई थी। वहां रात में पति ने बियर और व्हिस्की पीने को कहा। इस पर उसने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह नहीं पी सकती। उसके परिवार में अब तक किसी ने शराब को हाथ नहीं लगाया है। इसके बाद उसका पति से विवाद होने लगा।

हनीमून से लौटने के बाद राेजाना हुए झगड़े

विवाहिता का कहना है कि ससुराल में संस्कार नहीं अपनाए जाते। हनीमून से लौटने के बाद बियर न पीने से नाराज पति रोज झगड़ने लगा। इससे वह मायके आ गई। परिवार के लोगों ने पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डा. अमित गौड़ ने बताया कि सुलह के प्रयास हैं। दोनों को अगली तिथि पर स्वजन के साथ बुलाया है।

Related Articles

Back to top button