
रायपुर। राजधानी के कचना हाउसिंग बोर्ड राजीव लोचन सोसाइटी में रहने वाले युवक ने अपने ही घर में आग लगा दी हैं। बताया जा रहा है कि युवक गैस सिलेंडर का पाइप निकालकर घर में आग लगा दी। घर फार्निड मिश्रा का है। जिनका घर 4TH फ्लोर पर हैं। जिसके बाद से सोसायटी में अफरा तफरी मच गई। खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर मौजूद हैं।