छत्तीसगढ़रायपुर

पिटबुल डॉग्स का आतंक, कुरियर बॉय को किए जख्मी, एक ने पैर तो दूसरे ने हाथ पर किया हमला

रायपुर. राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में पिटबुल डॉग्स का आतंक देखने को मिला हैं। पिटबुल डॉग्स ने कोरियर डिलीवर करने आए डिलीवरी बॉय पर कुत्तों ने हमला कर दिया। इस घटना में युवक लहूलुहान हो गया और गाड़ी के छत पर चढ़कर उसने अपनी जान बचाई हैं।

जानकारी के मुताबिक  पार्षद अमितेश भारद्वाज का कहना है कि संध्या राव नाम की महिला रहती है, जो पेशे से डॉक्टर है। उन्होंने घर पर 3 डॉग्स पालकर रखे हुए हैं। इसमें दो पिटबुल ब्रीड और एक अन्य ब्रीड का है। शुक्रवार को इनके घर पर वॉलपेपर छोड़ने ऑटो में डिलीवरी ब्वॉय आया था। उसने दरवाजे के अंदर एंट्री की, तभी खुले घूम रहे 2 पिटबूल डॉग्स ने उस पर भौंकते हुए सीधे अटैक कर दिया।

पार्षद का कहना है कि उन्होंने कॉलोनीवासियों के साथ मिलकर निगम कमिश्नर से शिकायत की है। इसके अलावा खम्हारडीह थाना में भी पिटबुल मालिक के खिलाफ FIR दर्ज करवाया है। इसके साथ ही एक्शन लेने की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button