छत्तीसगढ़रायपुर

मुंह पर मास्क…बाइक से आए दो युवक…पिस्टल से किया फायरिंग….सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज

रायपुर। राजधानी में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कारोबारी के ऑफिस के बाहर गोली चली. फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो बाइक सवार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस हमले में अमन गैंग के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन इन्होंने फायरिंग की घटना को क्यों अंजाम दिया..इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। वहीं तेलीबांधा पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में बैरिकेंडिग कर दी है। मामला कोल व्यापारी का ऑफिस तेलीबांधा क्षेत्र के उद्योग भवन के पास है।

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 11 बजे के करीब की है। दो युवक मुंह पर मास्क लगाए बाइक में आए..और 2 बार फायरिंग की। पहली फायरिंग उन्होंने हवा में की और दूसरी फायरिंग कार पर की गई। फायरिंग के बाद दोनों बाइक से फरार हो गए। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि रायपुर के थाना तेलीबांधा अंतर्गत पचपेड़ीनाका से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड में एक कारोबारी के ऑफ़िस के सामने दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति हवाई फ़ायर करते हुए दिखाई दिये हैं।

बता दें कि दो महीने पहले रायपुर पुलिस ने झारखंड के अमन साहू गैंग से जुड़े 4 शूटरों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों को छत्तीसगढ़ और झारखंड के बड़े कोयला कारोबारियों की हत्या की सुपारी मिली थी। सूत्रों की माने तो इसके अलावा छत्तीसगढ़ के एक बड़े ठेकेदार को भी इन लोगों ने टारगेट कर रखा है । इसके बाद इनमें से 3 शूटर रायपुर पहुंचे थे। जबकि एक को छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले भी इनके द्वारा इस तरह की गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के लिए भेजा गया था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इससे पहले जिस गैंग को फिरौती देकर रायपुर भेजा गया, उसी ने एक बार फिर इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है..जिससे व्यापारियों में दहशत फैला सकें..लेकिन पुलिस पिछली घटना से मामले के तार जोड़ने की कोशिश कर रही है. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि..किस गैंग के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Related Articles

Back to top button