छत्तीसगढ़

छोटे भाई ने की बड़े भाई की निर्मम हत्या, टंगिया से सिर पर किया वार, थाने में पहुंचकर किया सरेंडर

मनीष सरवैया@महासमुंद। जिले के सिरपुर चौकी में एक भाई बड़े भाई के खून का प्यासा हो गया है। टांगिया से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि जिस समय वारदात को अंजाम दिया उस वक्त छोटा भाई नशे की हालत में थी। रात 12 बजे चौकी सिरपुर  आत्मसमर्पण कर दिया।
घटना के वक़्त मृतक की पत्नी और बच्चे मायके में थे। बुढी माँ का रूम को टिलाराम ध्रुव ने बाहर से कर बंद कर दिया।

Related Articles

Back to top button