छत्तीसगढ़

हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस ने कार सहित अंग्रेजी शराब किया बरामद

रायपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान वाहनों की तलाशी के दौरान मौदहापारा पुलिस ने पुराने हिस्ट्री शीटर बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। हिस्ट्रीशीटर आरोपी की पहचान प्रथम दुबे के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने अंग्रेजी शराब की डिलीवरी करते कार के साथ गिरफ्तार किया। वह दूसरे राज्य राज्य में बिकने को लिए निर्मित महंगी शराब ला रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को केके रोड स्थित कबाडी चौक पास पकड़ा गया। उससे अलग-अलग ब्रांड के कुल 41 बॉटल अंग्रेजी शराब और कार क्रमांक सी जी/04/एन आर/6239 को जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button