कर्नाटक में हनुमान चालीसा का विवाद, पीएम मोदी ने किया जिक्र

नई दिल्ली। कर्नाटक का हनुमान चालीसा विवाद मंगलवार को एक बार फिर सुर्खियों में आ गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हनुमान चालीसा विवाद का जिक्र कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में आयोजित एक चुनावी रैली में पीए मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के राज में एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए पीटा गया, क्योंकि वो अपनी दुकान में हनुमान चालीसा सुन रहा था. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
कर्नाटक के बेंगलुरु में 7 मार्च को एक मोबाइल दुकान पर गाने की आवाज तेज होने के चलते कुछ युवकों ने दुकानदार पर हमला कर दिया था. दरअसल नगरपेटे में हलासुरु गेट पर दुकान चलाने वाले मुकेश ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि वह दुकान पर गाने चला रहा था, उसी समय सुलेमान, शाहनवाज, रोहित, दानिश और तरुण आए. उन्होंने तुरंत गाने बंद करने की मांग की. इसी बात पर बहस हो गई और एक युवक ने मुकेश पर चाकू से हमला कर दिया. मुकेश के साथ मारपीट का वीडियो दुकान के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गया.