छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर पलटी कार, दुर्घटना के बाद कार के अंदर फंसा नाबालिग

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि कार को नाबालिग चला रहा था। हादसे के बाद दो नाबालिग कार से निकलकर भाग खड़े हुए, जबकि एक कार पलटने की वजह से एक नाबालिग अंदर फंस गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

वीओ- आज सुबह बिलासपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। भाजपा कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार कार पलट गई और फिर फिसलते हुए एक दुकान की रेलिंग में जा घुसी। चश्मदीदों के मुताबिक कार के अंदर तीन नाबालिग मौजूद थे। जिसमें से दो भाग खड़े हुए। जबकि एक नाबालिग कार में ही फंस गया। वहां मौजूद लोगों ने कार का शीशा तोड़कर नाबालिग को बाहर निकाला। जिसे डायल 112 की मदद से अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button