
कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व मंत्री व कोण्डागांव के पूर्व विधायक मोहन मरकाम ने कोण्डागांव स्थित भेलवापदर के मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान उनकी पत्नी ललिता मरकाम भी मौजूद रही।
मतदान के बाद मोहन मरकाम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, लोकतंत्र का यह महापर्व आज प्रारंभ हो चुका है। जिसमें उन्होंने अपने भागीदारी सुनिश्चित की है। वहीं उन्होंने कांग्रेस के जीत को लेकर कहा है कि, छत्तीसगढ़ में अधिक से अधिक सीट कांग्रेस को मिले ऐसी कोशिश लगातार कांग्रेस के माध्यम से की जा रही है।