कांकेर (उत्तर बस्तर)
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा
कांकेर। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी भाजपा में शामिल होने वाले हैं। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का मुख्य कारण पार्टी में अंतकलह और गुटबाजी को बताया है। जिससे परेशान होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि शिशुपाल सोरी सीएम विष्णुदेव साय के समक्ष बीजेपी में प्रवेश करेंगे।