मेकर्स ने खेला बड़ा दांव, 1000 करोड़ी फिल्म देने वाले सुपरस्टार पर मेकर्स का 1300 करोड़ का बड़ा दांव
मुंबई। साउथ से लेकर पैन-इंडिया सुपरस्टार तक का सफर तय करने वाले प्रभास के लाखों चाहने वाले हैं. 'बाहुबली' प्रभास की फिल्मों का दर्शक दिल थामकर इंतजार करते हैं. साउथ स्टार की अपकमिंग फिल्मों को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा दांव खेला है. प्रभास की फिल्मों पर मेकर्स ने पैसा पानी की तरह बहाने का मन बना लिया है.
सलार के जरिए 6 साल बाद प्रभास को एक बड़ी हिट फिल्म मिली थी. उससे पहले उनका करियर डगमगाने लगा था. उन्होंने कई बड़ी-बड़ी फ्लॉप फिल्में सिनेमाघरों में परोसी थीं. फिल्में भले ही फ्लॉप हुईं हो, लेकिन मेकर्स का प्रभास से भरोसा नहीं उठा. सुपरस्टार की आने वाली फिल्मों पर मेकर्स ने 1300 करोड़ का बड़ा दांव खेला है. चलिए जानते हैं वो फिल्में कौन-कौन सी हैं.
कल्कि 2898 AD: पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर खूब चर्चा में हैं. ये एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म होने वाली है. जिसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे बड़े-बड़े सितारे मौजूद हैं. नाग अश्विन फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं. फिल्म की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि ये हिंदू देवता भगवान विष्णु के दसवें और अंतिम अवतार कल्कि के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी. इस मल्टी स्टारर फिल्म को 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट के साथ बनाया जा रहा है.
स्पिरिट : प्रभास जल्द ही एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ फिल्म स्पिरिट करने जा रहे हैं. इस फिल्म पर संदीप रेड्डी वांगा ने काम भी शुरू कर दिया है. ये प्रभास की 25वीं फिल्म होने वाली है. फिल्म में एक्शन और वायलेंस नेक्स्ट लेवल का नजर आने वाला है. डायरेक्टर की मानें तो वह साल के अंत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. स्पिरिट की स्क्रिप्ट का 60% काम पूरा हो चुका है. माना जा रहा है कि संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म को बड़े बजट के साथ बनाने जा रहे हैं. फिल्म का बजट 250 से 300 करोड़ के बीच होने वाला है.
द राजा साब : प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘द राजा साब’ नाम की फिल्म भी शामिल है. इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर मारुति डायरेक्ट कर रहे हैं. ये पिक्चर एक रोमांटिक हॉरर थ्रिलर होने वाली है. इस फिल्म का कनेक्शन साल 2012 में आई कॉमेडी ड्रामा रिबेल से होगा. प्रभास के साथ-साथ इस फिल्म में निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, योगी बाबू जैसे कई सितारे होंगे. इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने 100 करोड़ का खर्चा करने वाले हैं.
फिल्म ‘सलार: शौर्यांग पर्व’ : प्रभास की फिल्म सलार का दूसरा पार्ट ‘सलार: शौर्यांग पर्व’ भी उनकी अपकमिंग फिल्मों का हिस्सा है. फिल्म के पहले पार्ट के साथ इसका कनेक्शन दिखाया जाएगा. एक्शन थ्रिलर इस फिल्म के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. अगले साल 2025 में इस फिल्म को बनाने की प्लानिंग की जा रही है. पिक्चर में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद, ईश्वरी राव जैसे सितारे होंगे. इस फिल्म को 300 से 350 करोड़ रुपये के खर्चे के साथ बनाया जाएगा.