छत्तीसगढ़क्राईम

कलयुगी बेटे ने पिता को करंट लगाकर उतारा मौत के घाट, आरोपी बेटा गिरफ्तार

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का खुलासा होने पर पुलिस ने मृतक के बेटे से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

जानिए कैसे हुआ हत्या का खुलासा:दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र का है. यहां 24 मार्च को अरपा कॉलोनी रामनगर कोटा में रहने वाली महिला ने कोटा थाना में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार 24 मार्च को उसका पति मृत अवस्था में अपने घर के जमीन पर पड़ा हुआ था. इसके बाद उसका बेटा और अन्य लोग मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट कोटा लेकर जा रहे थे. इसी बीच मृतक की दूसरी पत्नी और उसकी बहन ने शव को देखा, तो उनको संदेह हुआ. दोनों ने हत्या की आशंका जताई. इसके बाद कोटा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण करंट लगना बताया गया. साथ ही हत्या की बात सामने आई.

Related Articles

Back to top button