छत्तीसगढ़गरियाबंद

मादा भालू का शिकार, जबड़ा फटा, दोनों पैरों के नाखून गायब

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले में पोटास बम से मादा भालू का शिकार करने का मामला सामने आया है। भालू का शव इंदागांव (धुरवागुडी) बफर परिक्षेत्र पहाड़ी के नीचे मिला है, पोटास बम फटने से भालू का जबड़ा फटा हुआ है और आगे दोनों पैरों के नाखून गायब है। जिससे यह शंका जताई जा रही है कि शिकारी भालू के नाखून और दांत के लिए भालू का शिकार पोटास बम से किये हैं।

गाय बैल का चरवाहा ने भालू की शव की जानकारी वन अमला को दी अज्ञात शिकारियों को पकड़ने डॉग स्क्याड व एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व की टीम जुटी है। स्थानीय शिकारी है या अन्तर्राज्यीय शिकारी जांच के बाद खुलासा होगा।

Related Articles

Back to top button