अवैध संबंध में तीन लोगों का मर्डर, दो दिनों तक पत्नी और बेटा-बेटी के लाश के साथ सोता रहा शख्स
लखनऊ

एक शक्स ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी है. इसके बाद लाश को घर में ही छुपा कर रख दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि यह हत्या अवैध संबंध में की गई है. मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है।।
जानकारी के मुताबिक, बिजनौर थाना क्षेत्र के सरवन नगर में राजमिस्त्री राम लखन करीब 25 दिन पहले किराए के मकान में रहने आया था. रविवार को दिन में घर से तेज बदबू आने के कारण पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची, तो घर में ताला लगा था. इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर गई तो बोरे में बंद तीन लाश मिली.
इसके बाद शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान की. जांच और पड़ोसियों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान 25 वर्षीय ज्योति, 6 साल की लड़की पायल और 3.5 साल के लड़के आनंद के रूप में हुई. पड़ोसियों से पूछताछ करने पर यह भी पता चला कि राम लखन सुबह ही दरवाजा बंद कर कहीं गया है.