
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर के लिए रवाना हुए। जहां मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे।
सीएम ने कहा कि हर बार दंतेवाड़ा से चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह के साथ दंतेवाड़ा जा रहा हूं. जहां चुनाव प्रचार में शामिल होंगे। दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी मां का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार करूंगा। एक आम सभा और कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल होना है। कांग्रेस द्धारा बाकी बचे छत्तीसगढ़ की 5 सीटों पर लेटलतीफी को लेकर सीएम ने कहा कि कांग्रेस में बिखराव की स्थिति है कांग्रेस डूबती हुई नया है उनके नाव में छेद हो गया है। कांग्रेस पार्टी के लोग कांग्रेस छोड़कर अन्य पार्टी में जा रहे हैं