छत्तीसगढ़जिले

दो अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरफ्तार, 90 किलो चंदन लकड़ी जप्त

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में दो अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर को गिरफ्तार करने में जिले के पुलिस नें बड़ी सफलता हासिल किया है। वही तस्करों के पास से 90 किलो चंदन लकड़ी कीमती करीब 7 लाख 20 हजार रुपए सहित इस्तेमाल पिकअप वाहन जप्त किया गया है। आरोपियों में एक मध्य प्रदेश के जैतहरी गांव का निवासी तो दूसरा छत्तीसगढ़ के गौरेला के निवासी है।

वीो-दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मध्य प्रदेश से चंदन लकड़ी की तस्करी कर छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम अँधियारखोह और दर्री के दो लोग चंदन लकड़ी अपने पास रखे हैं और योजनाबंद्ध तरीके से ऊंचे दाम में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इसी दौरान साइबर सेल थाना की टीम के द्वारा अलग-अलग जगह पर पिकअप वाहन आने की सूचना पर नाकाबंदी किए और टिकरकला तिराहे के पास संदिग्ध पिकअप को रोककर चेक किया गया। तीन प्लास्टिक के बोरों में चंदन की लकड़ी बरामद की गई, पकड़े गए जितेंद्र सिंह, मोतीलाल यादव दोनों आरोपियों ने पूछताछ पर मध्य प्रदेश के भेलवा गांव के पास से काटकर अल्लाह ने की बात कबूल किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button