छत्तीसगढ़
श्रद्धालुओं ने राजिम के त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, भगवान कुलेश्वर नाथ की हुई भव्य महाआरती

राजिम। महाशिवरात्रि के अवसर पर आज श्रद्धालुओं ने राजिम के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। भगवान कुलेश्वर नाथ की भव्य महाआरती हुई। भगवान कुलेश्वरनाथ के दर्शन को भक्तों की लंबी कतार लगी। भारी संख्या में भक्तों का आने का सिलसिला जारी है। हर हर महादेव के जयकारों से राजिम गूंज उठा।
बता दे कि तीसरे पुण्य पर्व स्नान के साथ राजिम कुंभ कल्प मेले का समापन होगा। इस अवसर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, राज्य सरकार के कुछ अन्य मंत्री भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। चौबीस फरवरी से शुरू हुए इस मेले के दौरान संत-समागम सहित दो पुण्य पर्व स्नान हो चुके हैं।