छत्तीसगढ़

Video; दारूबाज’ टीचर की अकड़, महिला प्रिंसिपल के सामने बनाया पैग, बोला, “क्या करूं जिंदगी में टेंशन है”…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की एक स्कूल में पदस्थ शिक्षक ने कहा मैं घर में पीता हूं, आज गलती से शराब पीकर आ गया. स्कूल के अंदर शराब पीना गलत है, पर क्या करूं जिंदगी में टेंशन है. दो-चार लोगों को बुला लो. इस वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया है. वीडियो बनाने पर यह भी कह रहा है कि अच्छे से वीडियो बनाओ, उसमें सब दिखना चाहिए, जिससे शिकायत करना है कर लो, मैं किसी से नहीं डरता. मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लाक के मचहा जनपद के प्राथमिक शाला का है.

ये है मामला

दरअसल बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के मचहा जनपद के प्राथमिक शाला का है. बुधवार की सुबह स्कूल संचालित थी. बच्चे और दूसरे टीचर स्कूल में मौजूद थे. स्कूल की प्रधान पाठिका तुलसी गणेश चौहान अपने कक्ष में मौजूद थीं. दूसरे टीचर भी काम पर लगे हुए थे .इसी समय यहां पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट नशे की हालत में अपने साथ शराब और चखना लेकर स्कूल पहुंच गया.

फिर कार्यालय में प्रधान पाठक के सामने बैठकर सहायक शिक्षक टेबल पर स्कूली बच्चों के सामने उन्होंने शराब की बोतल और बैग में रखा चखना निकाला. इसी समय वीडियो बनाने वाले ने कैमरा आन किया तो पहले उसने पहचान पत्र मांगा. फिर टेबल पर चखना रखकर कहा कि वीडियो में ये सब आना चाहिए. डीईओ, कलेक्टर के पास जाओ. जाओ, क्या करोगे कर लो. आपको भी पीना ही, नहीं पीना है तो मत पियो. अच्छा आप दूसरा वाले पीते हैं, ऐसे कहकर वह खुलेआम स्कूल में शराब पीने लगा. वायरल वीडियो के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने कहा कि इसकी शिकायत मिली है. मामले की जांच के बाद आरोपी शिक्षक को संस्पेंड कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button