छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

Video: जांजगीर में ट्रैफिक नियमों की हो रही अनदेखी, नाबालिग सड़कों पर भर रहे फर्राटा

गोपाल शर्मा@जांजगीर-चांपा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद ही जिला मुख्यालय की सड़क पर फिल्मी स्टंट से यातायात का माखौल उड़ाता यह वीडियो देख अफसरों के कान खड़े हो गए और अब कार्रवाई की बात कही जा रही है। फिलहाल नव पदस्थ एसपी विवेक शुक्ला ने यातायात पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं।

खतरनाक और दिल दहलाने वाली यह वीडियो जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। किस तरह से स्कूली छात्र स्कूल के विदाई समारोह के दौरान बाइक और कार में स्टंट करते दिख रहे हैं। जिसे देखकर यातायात विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इन कृत्यों से अंजान है।

आपको बता दे कि यह छात्र स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जांजगीर के 11वीं व 12वीं के छात्र हैं और यह अपने जान को जोखिम में डालकर किस तरह से स्टैंड कर रहे हैं, जिसे देखकर जिला मुख्यालय प्रशासन के ऊपर कई सवाल खड़े होते हैं। बता दें कि हाल में ही सड़क सुरक्षा सप्ताह का भी आयोजन किया गया था।

Related Articles

Back to top button