थानेदार की दबंगई, जेल भेजने से पहले तीन आरोपियों का कराया मुंडन, अब सर्व आदिवासी समाज ने एसपी से की शिकायत
मनीष सवरैया@महासमुंद। जिले के तुमगांव थाना प्रभारी नितेश सिंह के खिलाफ सर्व आदिवासी समाज ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने थाना प्रभारी की शिकायत जिले के एसपी से की है। इस शिकायत में समाज के लोगों ने थाना प्रभारी को निलंबित और जिले से बाहर करने की मांग एसपी से की है। कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी सर्व आदिवासी समाज ने दी है।
क्या है पूरा मामला
21 फरवरी की रात कीर्ति ध्रुव और उसके कुछ दोस्तों का तुमगांव पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ झगड़ा हो गया था। जिसकी रिपोर्ट पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुमगांव थाने में दर्ज कराई। तुमगांव पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। और आरोपियों के विरुद्ध, 323, 294, 506,34 क दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजना था। इससे पहले थानेदार ने थाने के भीतर नाई बुलाकर उनका सिर मुड़वाया और फिर जेल भेज दिया। इस बात को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने आज तुमगांव थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।