देश - विदेश

DJ पर बजा ‘तमंचे पर Disco’ तो डांस करते-करते कुख्यात अपराधी ने दनादन कर दी फायरिंग

पटना

राजधानी एक बार फिर तमंचे पर डिस्को करने का वीडियो वायरल हो रहा है। फेसबुक पर अपलोड किया गया यह वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। मामला बिहार की राजधानी पटना का है। इस वीडियो में कुछ युवा डीजे की धुन पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। अचानक से डीजे पर ‘तमंचे पर डिस्को’ का गाना बजने लगा, जिस पर इन युवाओं की टोली में से एक युवक ने दनादन फायरिंग शुरू कर दी।

यह मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रोड नंबर एक का बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक कुख्यात अपराधी शादी समारोह में पहुंचा, जहां डीजे बज रहा था। डीजे की धुंध में कई युवक डांस कर रहे थे, तभी यह अपराधी भी नाचने लगा।

शादी समारोह में चलीं गोलियां

डीजे की धुन में डांस करते-करते कुख्यात अपराधी ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। उसने एक-एक कर कई गालियां चलाईं। इस दौरान शादी समारोह में शामिल एक युवक ने फायरिंग का वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने इस वीडियो को फेसबुक में अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया में अपलोड होते ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अपराधी को पकड़ने में जुटी पुलिस

वायरल वीडियो को लेकर कंकड़बाग पुलिस स्टेशन के प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि इस वीडियो में फायरिंग करते हुए कुख्यात अपराधी रिकी दिखाई दे रहा है। पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button