बिलासपुरछत्तीसगढ़

बिलासपुर में नए पुलिस अधीक्षक ने ग्रहण किया कार्यभार, साइबर क्राइम को रोकने पुलिसकर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

हृदेश केसरी@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को नई पदस्थापना की गई है। जिसमें बिलासपुर जिले में नए पुलिस अधीक्षक के रूप में रजनेश सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। जिन्होंने शनिवार को शहर के बिलासागुड़ी सभाकक्ष में प्रेसवार्ता कर शासन के निर्देश पर जिले में अपनी प्राथमिकताएं बताई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन की प्राथमिकताओं में नशे के खिलाफ कार्रवाई, साइबर अपराधों में रोकथाम, महिला और बच्चों से संबंधित अपराधों में रोक लगाना है, जिस पर उन्हें काम करना है। उन्होंने यह बताया की शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे। इसके साथ ही दुर्घटनाएं कम हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। वहीं अवैध नशे के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए ट्रेनिंग की बात कही है। वहीं लोगों को जागरुक भी किया जाएगा। नवपदस्थ एसपी ने चोरी और अन्य गंभीर अपराधों पर लगाम लगाने की बात कही है। एसपी सिंह ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाएगा बिलासपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट में और शहर में 10 मिनट में डायल 112 की रिस्पांस टीम घटना स्थल पर पहुंच जाएगी। जिसे अपराध में रोक लगाने में आसानी होगी।

Related Articles

Back to top button