देश - विदेश
बजट पर विपक्षी नेताओं का वॉर, कहा- : कर्ज लेकर अपना खर्च चला रही सरकार

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं कीं. अपने 58 मिनट के इस छोटे से भाषण में सीतारमण ने रेलवे कोच, गरीबों को घर और बिजली समेत कई छोटे बड़े ऐलान किए. बजट के बाद कई विपक्षी नेताओं ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. इस क्रम में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार कर्ज लेकर अपना खर्च चला रही है.
बता दें कि इस बार बजट में सरकार का कुल खर्च 44.90 लाख करोड़ रुपये रहेगा। पिछले साल के बजट में यह 45 लाख करोड़ रुपये था। वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया, जिसमें यह जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इंडियन इकोनॉमी में पिछले 10 साल में बड़ा बदलाव दिखा है।