
रायपुर। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद मंगलवार तो उसे भक्तों के लिए खोल दिया गया. पहले दिन मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने अयोध्या में 2 महीने तक चलने वाले भंडारे की तैयारी पूरी कर ली है. प्रदेश की 6 संस्थाएं 60 दिनों तक छत्तीसगढ़ और दूसरे प्रदेशों से आने वाले रामभक्तों को स्वादिष्ट भोजन का वितरण करेंगी.
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सोमवार (22 जनवरी) को अयोध्या के मंदिर में रामलला की नयी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर को एक नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया और लोगों से मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर अगले 1,000 सालों के मजबूत, भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया.