क्राईम
धारदार हथियार से गला रेतकर चरवाहा की हत्या, आपसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका
कबीरधाम। रविवार की सुबह लालपुर कला के नर्सरी के पास अधेड़ का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति गोशाला में चरवाहा का काम करता था। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम साधराम यादव (50) है, जो गोशाला में चरवाहा का काम करता था। रविवार की सुबह लालपुर कला के नर्सरी के पास खून से लथपथ लाश मिली है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं, मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची है। परिजनो का रो- रोकर बुरा हाल है। आपसी रंजिश के चलते हत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू हो गई है।