देश - विदेशक्राईम

ऑनलाइन मोबाइल गेम का पासवर्ड नहीं किया शेयर….4 दोस्तों ने बेरहमी से की हत्या..फिर किया रूह कंपाने वाला काम

कोलकाता

जिले से एक दिल को दहलाकर रख देने वाली खबर सामने आई है। ऑनलाइन मोबाइल गेम का पासवर्ड साझा करने को लेकर हुए विवाद में एक लड़के की हत्या कर दी गई। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़के की हत्या उसके ही 4 दोस्तों ने की है। अपने ही दोस्त की हत्या करने के बाद चारों ने उसकी लाश को भी जलाने की कोशिश की। शव की हालत इतनी खराब थी कि मृतक की मां ने टैटू के जरिए उसकी पहचान की। मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का है.

पुलिस ने मामले के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं कक्षा के छात्र पपाई की उसके चार ‘करीबी’ दोस्तों ने एक मोबाइल ऑनलाइन गेम के लिए पासवर्ड शेयर करने के लिए कहा था। पपाई ने जब अपना पासवर्ड देने से मान कर दिया तो कथित तौर पर चारों ने मिलकर पपाई को जान से मार डाला। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है। उसने ने बताया, ‘ये पांच युवक फरक्का बैराज के एक क्वार्टर में ऑनलाइन गेम खेलते थे। पपाई 8 जनवरी की शाम को बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। 9 जनवरी को परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।’

बाइक से पेट्रोल निकालकर जलाई डेड बॉडी
पुलिस ने बताया कि अपने दोस्त पपाई की हत्या करने के बाद चारों आरोपियों ने उसकी डेड बॉडी को भी जलाने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों ने शव को जलाने के लिए अपनी-अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला था और लाश पर छिड़क कर आग लगा दी थी। आग से शव के कई हिस्से बुरी तरह जल गए थे। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, मृतक की मां ने शव के शरीर पर बने टैटू से उसकी पहचान की। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक इस ऑनलाइन गेम का इतना आदी था कि उसने इस साल अपनी प्री-बोर्ड परीक्षा भी छोड़ दी थी।

Related Articles

Back to top button