छत्तीसगढ़जिलेदंतेवाडा

दंतेवाड़ा: 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर, एक लाख का इनामी भी है शामिल

दंतेवाड़ा। जिले में नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा, शोषण, अत्याचार बाहरी नक्सलियों के भेदभाव करने और स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर 3 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें से एक पर इनाम घोषित है. सरेंडर नक्सलियों में से एक डीएकेएमएस अध्यक्ष है, जबकि दो जनमिलिशिया सदस्य हैं. इन नक्सलियों के सरेंडर की जानकारी गुरुवार को दंतेवाड़ा के SP गौरव राय ने दी है.

जानकारी के मुताबिकनक्सल घटनाओं के बीच दंतेवाड़ा में नक्सलियों का सरेंडर भी जारी है. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर गुरुवार को 3 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर नक्सली कटेकल्याण एरिया कमेटी के तहत ग्राम कमेटी डब्बा और आमदई एरिया कमेटी के तोड़मा पंचायत में सक्रिय थे. सरेंडर नक्सली डीएकेएमएस अध्यक्ष पर एक लाख रूपए का इनाम घोषित है. जबकि मिलिशिया सदस्य पर पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है.

इन नक्सलियों ने किया है सरेंडर

जिले के ग्राम डब्बा डीएकेएमएस अध्यक्ष महादेव माड़वी, डीएकेएमएस उपाध्यक्ष देवा मुचाकी और आमदई एरिया कमेटी के तोड़मा पंचायत मिलिशिया सदस्य ईश्वर उर्फ डेंगा पोयामी ने पुलिस और सीआरपीएफ अफसरों के सामने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण कराने में DRG दन्तेवाड़ा एवं यूआईसी 195वीं वाहिनी CRPF का विशेष योगदान रहा है.

Related Articles

Back to top button