इंदौर

जानिए क्यों सहमीं इंदौर की सॉफ्टवेयर कंपनियां, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम

इंदौर

तेंदुए के खौफ के चलते इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए एडवाजइरी जारी करते हुए समय में बदलाव कर दिया है तो वहीं कर्मचारियों को घर से ऑनलाइन काम करने की छूट दे दी है. इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए एडवाजइरी जारी करते हुए समय में बदलाव कर दिया है तो वहीं कर्मचारियों को घर से ऑनलाइन काम करने की छूट दे दी है. उधर, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस और इंफोसिस के इंदौर स्थित परिसरों में मंगलवार दोपहर से ही तेंदुआ के रेस्क्यू का अभियान चलाया जा रहा है.

बताया गया कि इंदौर के सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में मंगलवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच एक तेंदुए को देखा गया और वन विभाग की एक बचाव टीम वर्तमान में इंफोसिस परिसर की खोज कर रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों आईटी कंपनी के कर्मचारियों को आगाह किया गया है कि वे बचाव अभियान पूरा होने तक अपने दफ्तर से बाहर न निकलें.

Related Articles

Back to top button