
रविंद्र चौहान@कोरबा। हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग परेशान होते दिखे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुची है। प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने का प्रयास किया जा रहा है। यह मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह के पास घटी है।