13 दिसंबर को मोहन और विष्णु के सिर पर सजेगा सीएम का ‘ताज’, नई सरकार का होगा आगाज

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होगा. भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद यादव ने शाम को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. इससे पहले दिन में, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल के नेता मोहन यादव को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया और उन्हें अगले मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्ति से संबंधित एक पत्र सौंपा.
केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में सीएम चुने गए मोहन
भाजपा विधायक दल ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के सदस्य मोहन यादव को अपना नेता चुना, जिससे उनके अगले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया. भाजपा ने 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीट जीतकर मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही.
सीएम बनाए जाने पर मोहन कहा “मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुनने के लिए सभी का धन्यवाद, ह्रदय से आभार। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, आदरणीय गृह मंत्री अमित शाह जी एवं पार्टी के समस्त नेताओं, कार्यकर्ताओं का आभार. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सब मिलकर मध्य प्रदेश को नई ऊँचाइयों पर लेकर जाएंगे. जय भाजपा, जय मध्य प्रदेश.”
PM की मौजूदगी में शपथ लेंगे ‘विष्णु’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल के सदस्य बुधवार 13 दिसम्बर को शपथ लेंगे. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर दो बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा.