शादी का कार्ड देने के बहाने सुखदेव गोगामेड़ी के घर में घुसे थे बदमाश…आर्मी का जवान है शूटर नितिन फौजी

जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के तार पड़ोसी राज्य हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ से जुड़ गए हैं. एक शूटर नितिन फौजी महेंद्रगढ़ के दौंगड़ा जाट का निवासी है. नितिन अभी आर्मी में सेवा दे रहा है और अलवर पोस्टिंग पर है. हालांकि, इस सारे मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से मना कर रही है. दरअसल, राजस्थान में हुए गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है. एक आरोपी का नाम रोहित राठौर है. जो कि नागौर के मकराना का रहने वाला है. वहीं, दूसरा नितिन फौजी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है.
महेंद्रगढ़ के दौंगड़ा जाट गांव के रहने वाला नितिन फौजी अलवर में 19 जाट रेजिमेंट में तैनात था. साल 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था. उसने 8 नवंबर को दो दिनों की छुट्टी ली और फिर कभी अपनी ड्यूटी पर वापस नहीं आया.
नितिन फौजी साल 2019 में सेना में भर्ती हुआ था.
नितिन के पिता ने बोले, ”मेरा बेटा 9 नवंबर को 11 बजे घर से महेंद्रगढ़ गाड़ी ठीक करवाने के लिए गया था, उसके बाद मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है.” 22 साल का नितिन दो भाइयों में से एक हैं और उसकी एक बहन है. नितिन का भाई विकास भी 19 जाट रेजिमेंट में तैनात है. सभी भाई-बहन शादीशुदा हैं. नितिन की भी एक साल पहले शादी हुई थी. राजस्थान के जाट बहरोड़ में उसकी ससुराल है.
अपहरण केस में आया था नितिन का नाम
बताया गया कि 10 नवंबर को महेंद्रगढ़ के सदर में प्रताप उर्फ गोविंद शर्मा के अपहरण का प्रयास किया गया था. लेकिन ग्रामीणों ने समय पर पुलिस को सूचित किया और फिर वाहन का पीछा कर अपहृत को मुक्त करा लिया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी कुलदीप राठी के साथ दो अन्य को गिरफ्तार किया गया था. जबकि नितिन फौजी भाग गया था. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से ठीक पहले नितिन की ये आपराधिक पृष्ठभूमि है.
गौरतलब है कि जयपुर में मंगलवार को दो हमलावरों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर उन पर गोलियां चला दीं. पुलिस के अनुसार गोली लगने से घायल गोगामेड़ी की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना के दौरान हमलावरों ने अपने साथ आए नवीन शेखावत को भी गोली मार दी और घर में मौजूद एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है.
राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि हमलावर बातचीत करने के बहाने गोगामेड़ी के घर में दाखिल हुए और कुछ देर बातचीत करने के बाद उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. गोगामेड़ी के गार्ड ने भी जवाबी गोली चलाई.