Uncategorized

प्रधानमंत्री ने कहा – मैं छत्तीसगढ़ के हर गली मुहल्ले को जानता हूं, मेरा छत्तीसगढ़ से पुराना नाता

मनीष सरवैया@महासमुंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासमुंद विधानसभा में अपने चुनाव कार्यक्रम के अंतिम चुनावी सभा को संबोधित करते हुएं, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए, कांग्रेस की भूपेश सरकार को भ्रष्टाचारी बताया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गूगल में आपको सिर्फ 508 लिख कर सर्च करिए, भूपेश बघेल की असलियत सामने आ जाएगी। प्रधानमंत्री ने आठ विधानसभा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से मेरा पुराना नाता है। यहां की हर गली हर मोहल्ले से मेरा नाता है। प्रधान मंत्री बनने के बाद मैय छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कुछ करना चाहता हूं। यहां की गरीब जनता के लिए पक्के मकान बनवाना चाहता हूं, तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही हैं। महासमुंद शहर के बेमचा मैदान में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विजय संकल्प महारैली के कार्यक्रम में पहुंचे थे। मंच पर पहुंचते ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button