देश - विदेश

सरकार ने किया दिवाली बोनस का ऐलान, 80000 कर्मचारियों को फायदा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सरकार के सभी समूह ‘बी’ गैर राजपत्रित एवं समूह ‘सी’ के कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले 7,000 रुपए के बोनस की घोषणा की। केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार ने समूह ‘बी’ और समूह ‘सी’ के 80,000 कर्मचारियों को बोनस उपलब्ध कराने के लिए 56 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पब्लिक सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रचर के क्षेत्र में जितने भी काम किए हैं उनमें कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा अपने कर्मचारियों का जीवन बेहतर बनाने की कोशिश की है और भविष्य में भी वह ऐसे प्रयासों को जारी रखेगी।

Related Articles

Back to top button