
रायपुर। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार रात आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए अब तक कुल 45 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। सूबे में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
आप की चौथी सूची में 12 उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है-
देव गणेश टेकाम – सामरी विधानसभा क्षेत्र
अलेक्जेंडर – लुंड्रा
मुन्ना टोप्पो-सीतापुर
प्रकाश टोप्पो-जशपुर
गोपाल बापुड़िया-रायगढ़
सोबराम सिंह साइमा – पाली-तानाखार
परमेश्वर प्रसाद सन्डे – जांजगीर चांपा
नीलम ध्रुव – खल्लारी
संतोष यदु – बलौदाबाजार
विजय गुरुबक्सानी – रायपुर उत्तर
परमानंद जांगड़े – आरंग
भागीरथ मांझी – बिंद्रावागढ़