
नितिन@रायगढ़। विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण करने के उद्देश्य से कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं एसएसपी सदानंद कुमार के मार्गदर्शन पर फ्लाइंग स्क्वाड (FST) व पुलिस टीमें लगातार नाकेबंदी कर जांच कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बीते कल की दोपहर चेकिंग दौरान ढिमरापुर चौक पर पूंजीपथरा से रायगढ़ की ओर आ रहे बजाज सीटी 100 मोटरसाइकिल के चालक के बैग में रखे 7,42,000 नगद रकम की जब्ती कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचना दी गई।
पकड़े गए मोटरसाइकिल चालक रामशेखर सिंह पिता कन्हैया प्रसाद उम्र 38 साल निवासी मधुबनपारा थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ को जिले में आचार संहिता के प्रभावशील होने तथा 50,000 रूपये से अधिक कैश के परिवहन को आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया। बैग में रखें 7,42 लाख रुपए के संबंध में पूछताछ किया गया। जिसमे रामशेखर सिंह कोई संतोषजनक जवाब एवं रकम सबंधी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया।