देश - विदेश

अब ईरान ने इजरायल को दी धमकी…’गाजा पर हमले नहीं रुके तो जंग में…’

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच ईरान ने खुली चुनौती दी है. ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने कहा है कि अगर गाजापट्टी पर बमबारी नहीं रुकी तो इजरायल को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम गाजा पर इजरायल के हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे. सभी विकल्प खुले हैं और हम गाजा के लोगों के खिलाफ किे जा रहे युद्ध अपराध से मुंह नहीं मोड़ सकते. हम इजरायल के साथ लंबे समय तक युद्ध करने में सक्षम हैं. अगर गाजा पर हमले तुरंत नहीं रोके गए तो नए मोर्चे खुलेंगे.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने भी गाजा पर इजरायली हमले पर नाराजगी जाहिर की है. खामेनेई ने कहा कि अगर गाजा में इजरायल के हमले जारी रहे तो दुनियाभर के मुसलमानों और ईरान की रेजिस्टेंस फोर्स को कोई रोक नहीं पाएगा.

वहीं, ईरान के विदेश मंत्री एली कोहेन का कहना है कि हमने युद्ध शुरू नही किया था. उन्होंने हमें युद्ध करने को मजबूर किया. हमें उम्मीद है कि हमास के खिलाफ इस जंग में अंतरराष्ट्रीय समुदाय हमारा समर्थन करेगा. हम अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के दिशानिर्देशों का सम्मान करते हैं. बता दें कि 1979 की इस्लामिक क्रांति से ही ईरान के नेता फिलिस्तीन का समर्थन करते आए हैं. तेहरान दरअसल फिलिस्तीन के इस्लामिक समूह हमास को वित्तीय और सैन्य मदद मुहैया कराता रहा है.

कैसी शुरू हुई जंग?

इजरायल और हमास के बीच युद्ध का मंगलवार को 11वां ॉदिन है. बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है.

इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं. लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं. गुरुवार को सेंट्रल इजरायल के वेस्ट बैंक की तरफ भी रॉकेट दागे गए हैं.

सात अक्टूबर को शुरू हुए इस युद्ध के बाद अब तक सात दिनों के भीतर गाजा में 22 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं. 10 अस्पतालों और 48 स्कूलों पर इजरायल ने बमबारी की है. गाजा में अब तक मरने वालों की संख्या 1400 से अधिक हो गई है. इनमें 447 से अधिक बच्चें शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक गाजा में तीन लाख से ज्यादा लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं.

Related Articles

Back to top button