Uncategorized

शारदीय नवरात्रि  में सिर्फ दो ट्रेनों को मिला डोगरगढ़ में स्टॉपेज, पहले रुकती थी दर्जनभर सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेन, हजारों यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी

डोंगरगढ़। 15 अक्टूबर से क्ंवार नवरात्रि की शुरुआत होने वाली हैं। शारदीय नवरात्रि में बम्लेश्वरी मंदिर में होने वाली भीड़ को देखते हुए पहले कई यात्री ट्रेनों को डोगरगढ़ स्टेशन पर अस्थाई स्टॉपेज दिया जाता था। जिससे महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत बाकी राज्यों से आने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना न पड़ें ,लेकिन इस बार अस्थाई स्टॉपेज के नाम पर सिर्फ तीन ट्रेनों को नवरात्रि के अंतिम दिन यानी की नवमी तक रोका जा रहा हैं। जिसमें रायपुर-सिंकदराबार, गोंदिया दुर्ग को रायपुर तक विस्तार किया गया है। पहले एक दर्जन से अधिक सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों को अस्थाई स्टॉपेज दिया जाता था। कुछ महीनों से ट्रेनों को लगातार रद्द किया जा रहा है या घंटों आउटर में रोक दिया जा रहा है। वहीं ट्रेनों को आउटरो पर घंटो खड़ा कर दिया जा रहा है। मेले के नाम पर रेल्वे द्वारा टिकट बिक्री पर अतिरिक्त मेला शुल्क लिया जाता है।नो

बता दें कि क्वांर नवरात्रि में लाखों दर्शनार्थी मां के दर्शन को डोगरगढ़ पहुंचते हैं। अधिकतर यात्री रेल मार्ग के जरिए मां के दर्शन को आते हैं। भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा पहले ही कई ट्रेनों को डोगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर अस्थाई स्टॉपेज दिया जाता है। ट्रेनों को स्टॉपेज न मिलने से यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी

Related Articles

Back to top button