MLA सुधाकर सिंह के बिगड़े बोल, कहा -‘DM के मुंह पर थूकिए, नहीं लगेगी कोई धारा’,

कैमूर। आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने एकबार फिर विवादास्पद बयान दिया है. सुधाकर सिंह कैमूर में अपने समर्थकों को बिहार के बेलगाम अफसरों को कैसे ठीक करें ये बता रहे थे. इस दौरान वह बोलते-बोलते शब्दों की मर्यादा भूल गए. आरजेडी विधायक ने कहा कि अधिकारियों को ठीक करने का आसान तरीका है उनके मुंह पर थूक दो. डीएम के मुंह पर अगर सौ आदमी थूकेगा तो कौन दफा लगाकर वह आपको जेल भेजेगा. इसमें कोई दफा नहीं लगेगा. सुधाकर सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि आपलोग अफसरों को फूल का माला क्यों पहनाते हैं उसके गले में फटे हुए जूते का माला लटका दीजिये. आप पर कौन धारा लगेगा, कोई धारा नहीं लगेगा.
सुधाकर सिंह ने कहा कि ये दोनों काम भी नहीं कर पाते हैं तो जब चौक चौराहे पर अधिकारी सामने हो तो सब मिलकर उन्हें अंगूठा यानि ठेंगा दिखाइये. ऐसा करने पर आपके उपर कोई धारा नहीं लगेगा.
सुधाकर सिंह ने कहा इसे लोहियावादी तरीका
आरजेडी विधायक ने अधिकारियों पर थूकने, उन्हें जूतों की माला पहनाने को लोहियावादी तरीका बताया. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप इनका विरोध लाठी-डंडा चला के कीजिएगा. सिर फोड़िएगा तो आपके उपर 302 या 307 का केस हो जायेगा. मैंने जो बताया वह तरीरा अपनाइयेगा तो कुछ नहीं होगा क्योंकि ये गांधीवादी तरीका है वह गांधीवादी हैं इसलिए ये गांधीवादी तरीका बताया. ऐसा करके देखिये, अधिकारी इस्तीफा देकर भाग जायेगा.