देवरिया हत्याकांड: प्रेमचंद यादव की राइफल से नवनाथ मिश्रा ने चलाई थीं तीन गोलियां

गोरखपुर। देवरिया हत्याकांड में अब तक 20 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. लेकिन रविवार को देवरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. उन्होंने सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार को मार डालने वाले मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसने तीन राउंड फायरिंग की थी.
बता दें, इस घटना में एक पक्ष ने पूर्व प्रधान प्रेमचंद यादव (Prem Chand Yadav) की हत्या कर दी थी. इसी हत्या के बाद दूसरे पक्ष ने फिर तीन राउंड फायरिंग करके सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिवार के 4 लोगों की तेजधार हथियार और गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में सत्यप्रकाश दुबे का बेटा अनमोल दुबे भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश इस गोलीकांड का शिकार होने से बच गया. दरअसल, जिस समय यह हत्याकांड हुआ उस वक्त वो घर पर नहीं था.
इस हत्याकांड में पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस घटना में कारित 20 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. क्योंकि जिस आरोपी ने मृतक सत्यप्रकाश दुबे, समेत परिवार को राइफल से गोली मारकर हत्या की थी उसका नाम नवनाथ मिश्रा पुत्र अमरनाथ मिश्रा था. जो फतेहपुर गांव का ही रहने वाला था.