खेल

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को फ़ाइनल में हराकर जीता गोल्ड

 

नई दिल्ली। चीन में चल रहे एशियन गेम्स में हॉकी के फ़ाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम ने जापान को 5-1 से हरा दिया है.

इसी के साथ पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.

भारत ने इस एशियन गेम्स में 22 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं. अब तक टूर्नामेंट में भारत ने कुल 95 मेडल जीते हैं. ये चौथी बार है जब भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है.

साल 1966, 1998 और 2014 में भी भारत हॉकी में गोल्ड जीत चुका है.

आख़िरी बार एशियन गेम्स में भारत ने दक्षिण कोरिया में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीता था.

1958 में एशियन गेम्स में हॉकी जब से शामिल की गई है, तब से भारत 15 मेडल जीत चुका था. इनमें तीन गोल्ड, नौ सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button