Uncategorized
हजारों की संख्या में स्कूल ड्रेस में लग रही है दीमक…प्रशासन बेखबर

प्रशांत मिश्रा@कोरिया। जिले से बड़ी खबर आ रही है, जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल के पुराने भवन में हजारों की संख्या में सरकारी स्कूल में ड्रेस खराब हो रहे हैं। खुले आसमान के नीचे कमरे में पड़े इन ड्रेसों को दीमक खा रहा हैं।
दरअसल हुआ ये कि मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल के पुराने भवन के सामने वाटर एटीएम है। रोज पानी भरने आने वाले लोगों ने अंदर देखा तो हैरान रह गए।
आपको बता दे कि मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल नए भवन में शिफ्ट हो गया है और पुराने भवन की छतें खुली हुई है, और कर्मों की खिड़कियां भी खुली हुई है, इनमें बाहर से देखा जा सकता है जबकि भवन में बाहर से ताला लगा हुआ है। हजारों की संख्या में सरकारी स्कूल ड्रेस का खराब हो जाना बड़ी विभागीय लापरवाही को दर्शाता है।